पटना। पटना में स्थित जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (Jaiprakash Narayan International Airport) परिसर में बम (Bomb) रखे होने का दावा करने वाले फर्जी फोन कॉल ने बुधवार को सुरक्षा कर्मियों की नींद उड़ा दी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बुधवार सुबह लैंडलाइन नंबर पर कॉल आने के बाद हवाई अड्डे पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हवाई अड्डे के अधिकारी ने बताया, ‘चूंकि सूचना में किसी विशेष जगह का कोई जिक्र नहीं था, इसलिए पूरे टर्मिनल भवन, पार्किंग एरिया और दफ्तर भवनों की सुरक्षा बलों ने गहन तलाशी की लेकिन कोई बम नहीं मिला।’
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्र (Rajeev Mishra) ने बताया कि फोन कॉल फर्जी निकला और कहीं से कुछ बरामद नहीं हुआ है। उन्होंने कहा, पूरे परिसर की गहन तलाशी की गई लेकिन कहीं से कुछ संदिग्ध बरामद नहीं हुआ। यात्रियों को असुविधा पहुंचाए बगैर तलाशी अभियान चलाया गया। मामले की आगे जांच की जा रही है।’ (भाषा)