Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

बिहार का मुन्नाभाई लखनऊ में गिरफ्तार

लखनऊ। बिहार के मुंगेर जिले के एक 27 वर्षीय व्यक्ति को एसएससी सीएचएसएल कौशल परीक्षा (SSC CHSL skill test) में कथित तौर पर शामिल होने और उम्मीदवार बनने के आरोप में गिरफ्तार (arrested) किया गया है। व्यक्ति की पहचान मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) के रूप में हुई है और वह विकास कुमार निराला (Vikas Kumar Nirala) के स्थान पर लखनऊ के एक केंद्र पर ऑनलाइन आयोजित परीक्षा (online examination) में शामिल होने आया था।

निदेशक ने पाया कि परीक्षा देने के लिए आया शख्स प्रवेश पत्र से अलग था। कुछ अनहोनी का एहसास होने पर उस व्यक्ति ने पुलिस को फोन किया और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया। कुमार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 419,420,467,471 और 120बी के तहत मामला दर्ज किया गया है। ऐसा ही एक मामला विकास कुमार निराला के खिलाफ भी दर्ज किया गया है। (आईएएनएस)

Exit mobile version