Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

बिहार में मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने की तैयारी

Patna, Nov 17 (ANI): Preparations are underway for Nitish Kumar's swearing-in ceremony as NDA's Bihar Chief Minister, at historical Gandhi Maidan in Patna on Monday. (ANI Photo)

बिहार में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद नई सरकार के गठन की कवायद शुरू हो गई है। नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में समारोह की तैयारी चल रही है।

समारोह में आने वाले आम से खास लोगों के आगमन को देखते हुए सारी तैयारियां की जा रही हैं। बताया जा रहा है कि गांधी मैदान में बनाया जा रहा मुख्य मंच वीवीआईपी सुरक्षा मानकों के आधार पर तैयार किया जा रहा है। पंडाल, साउंड सिस्टम और आसपास बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जा रही है। मैदान को अलग-अलग प्रक्षेत्रों में बांटा गया है ताकि भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा में किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। फिलहाल गांधी मैदान में घास काटी जा रही है। इसके बाद कारपेट बिछाने का काम शुरू होगा।

Also Read : हार की ईमानदार समीक्षा नहीं

मुख्य मंच को सजाने के लिए विशेष तैयारी की गई है। नगर निगम की वॉटर स्प्रिंकलर गाड़ियां लगातार मैदान में पानी का छिड़काव कर रही हैं ताकि धूल उड़े। प्रशासन का कहना है कि शपथ ग्रहण समारोह को भव्य, आकर्षक और सुरक्षित बनाने की तैयारी की जा रही है।

इधर, बिहार भाजपा के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि 20 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में भव्य शपथ समारोह होगा। इस समारोह के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के वरिष्ठ नेता, विभिन्न प्रदेशों केमुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और समाज के गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया है।

उन्होंने कहा कि इस समारोह में आने के लिए सभी मतदाताओं को आमंत्रित किया जा रहा है जिन्होंने एनडीए को अपार समर्थन दिया है। इस समारोह में दो से तीन लाख लोग पहुंचेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि 19 नवंबर को विधायक दल की बैठक है।

Pic Credit : ANI

Exit mobile version