राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

नीतीश मंत्रिमंडल से जीतन राम मांझी के पुत्र संतोष ने दिया इस्तीफा

Santosh Suman Manjhi :- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जहां विपक्षी दलों को एकजुट करने को लेकर प्रयासरत हैं। वहीं बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन में शामिल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) ने नीतीश कुमार को बड़ा झटका दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन मांझी ने मंगलवार को नीतीश मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। नीतीश मंत्रिमंडल में संतोष सुमन अल्पसंख्यक कल्याण विभाग संभाल रहे थे।

उल्लेखनीय है कि जीतन राम मांझी कुछ ही दिन पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी। तीन दिन पूर्व मांझी ने लोकसभा चुनाव में पांच सीटों की मांग की थी। बताया जाता है कि मांझी इन दिनों महागठबंधन से नाराज था। इधर, बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार हम को जदयू में विलय कराना चाहते थे, जिसके लिए मांझी तैयार नहीं थे। (आईएएनएस)

Tags :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें