Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

बिहार में राजद को झटका, वृषिण पटेल ने दिया इस्तीफा

Vrishin Patel Resign

पटना। बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को एक और झटका लगा है। पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद वृषिण पटेल (Vrishin Patel) ने शनिवार को पार्टी छोड़ दी। उन्होंने पार्टी पर कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का आरोप लगाया है। राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) को लिखे इस्तीफा पत्र (Resignation Letter) में पटेल ने लिखा कि मैंने महसूस किया कि राजद को समर्पित कार्यकर्ताओं की कोई आवश्यकता नहीं है और ना ही दल को सामाजिक न्याय और सांप्रदायिक सद्भाव में आस्था है। Vrishin Patel Resign

मैं बहुत दुखित मन से राजद की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं। पटेल बिहार सरकार में मंत्री और पूर्व में सांसद भी रह चुके हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले शुक्रवार को राजद के पूर्व राज्यसभा सांसद अहमद अशफाक करीम (Ahmed Ashfaq Karim) ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया था। उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव को पत्र लिखकर अल्पसंख्यकों को सम्मानजनक हिस्सेदारी नहीं देने का आरोप लगाया था।

यह भी पढ़ें:

बेंगलुरु कैफे मामले में बंगाल की छवि खराब की जा रही: ममता

चीन में 5.2 तीव्रता का आया भूकंप, कोई हताहत नहीं

Exit mobile version