Bihar News :- बिहार (Bihar) के शेखपुरा जिले (Sheikhpura District) में अज्ञात बंदूकधारियों ने कोचिंग सेंटर (Coaching Center) के एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। घटना उस समय हुई जब नीलेश कुमार बुधवार की रात बरबीघा स्थित कोचिंग संस्थान से बाइक से घर लौट रहे थे। बरबीघा-महूस रोड पर, उन्हें दो बंदूकधारियों ने रोका, जिन्होंने उनसे उनका हेलमेट उतरवा दिया और उनमें से एक ने उनकी कनपटी पर बिल्कुल नजदीक से गोली मार दी।
ये भी पढ़ें- http://भोपाल का गौरव दिवस आज, अगले साल रहेगा अवकाश
जब नीलेश कुमार (Nilesh Kumar) जमीन पर गिर पड़े तो दूसरे बदमाश ने भी उन्हें चार गोली और मारी और फरार हो गए। नीलेश महुस थाना (Mahus Police Station) क्षेत्र के धरमपुरा गांव का रहने वाले थे। जांच शुरू कर दी गई है। (आईएएनएस)