nayaindia Vehicle Carrying CRPF Jawan Fell off Bridge सीआरपीएफ जवानों को ले जा रही गाड़ी पुल से नीचे गिरी
बिहार

सीआरपीएफ जवानों को ले जा रही गाड़ी पुल से नीचे गिरी

ByNI Desk,
Share

जमुई। बिहार (Bihar) के जमुई जिले (Jamui District) के सोनो-चकाई मुख्य मार्ग (Sono Chakai Highway) पर सोमवार की रात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें चार जवान घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक, सीआरपीएफ की 215 बटालियन के कई जवान एक वाहन पर सवार होकर जमुई मलयपुर पुलिस लाइन से चकाई जा रहे थे। इसी दौरान खपरिया पुल के पास सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन के क्रास करते समय चालक का नियंत्रण वाहन से हट गया और गाड़ी पुल से नीचे जा गिरी। इस दुर्घटना (Accident) में वाहन में सवार 4 जवान घायल हो गए। इसके बाद घायल चारों जवानों को इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में भर्ती कराया गया।

ये भी पढ़ें- http://सोमालिया में बाढ़ से 21 लोगों की मौत: यूएन

जहां दो जवानों की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। घायल जवानों में सिटी यलमो, अनिश सिंह (Anish Singh), संतोष यादव (Santosh Yadav) और सुबू राज (Subu Raj) शामिल हैं। बताया जाता है कि किसी जवान को छोड़ने के लिए जमुई मलयपुर पुलिस लाइन से सभी लोग चकाई जा रहे थे। घटना की जानकारी के बाद सदर एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और घायल जवानों का हालचाल पूछा। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें