Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई: दिग्विजय सिंह

New Delhi, Feb 04 (ANI): Congress MP Digvijay Singh speaks in Rajya Sabha during the Budget Session of the Parliament, in New Delhi on Tuesday. (ANI Photo/Sansad TV)

लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में बिहार में विपक्षी ‘इंडिया’ ब्लॉक वोटर अधिकार यात्रा निकाल रही है। शुक्रवार को यात्रा में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पहुंचे। इस दौरान पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जिसने भी पीएम मोदी के खिलाफ गलत बयानी की है उसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।

दिग्विजय सिंह ने दरभंगा में प्रधानमंत्री के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी पर कहा, “किसने बयान दिया, इसकी जांच-पड़ताल करनी चाहिए। कांग्रेस का कोई व्यक्ति नहीं चाहेगा कि प्रधानमंत्री के परिवार पर किसी प्रकार का अपशब्द बोला जाए। कांग्रेस की ऐसी संस्कृति नहीं रही है। जिसने भी टिप्पणी की है, उसे पकड़कर उसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
Also Read : पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी पर भड़के अमित शाह

वहीं एसआईआर की निष्पक्षता पर कहा, “सवाल यह है कि बिहार में ‘एसआईआर’ पूरी निष्पक्षता के साथ हो रहा है या नहीं? अगर मतदाता सूची से लोगों के नाम हटाए या जोड़े जा रहे हैं, तो उसका आकलन सही तरीके से होना चाहिए। राहुल गांधी ने बहुत साधारण मांग रखी है कि हमें वो वोटर लिस्ट दे दीजिए, जिससे मशीन से हम पता लगा सकें कि किसी का नाम रिपीट तो नहीं है, किसी का पता फर्जी तो नहीं है, एक व्यक्ति के नाम कई जगह तो नहीं हैं। अगर इन सभी बातों की जानकारी चुनाव आयोग दे, तो कोई दिक्कत नहीं होगी।

उन्होंने कहा, “हर वोटर का अधिकार है कि उसका वोट रजिस्टर हो। दूसरा अधिकार यह है कि वह जिसे चाहे उसे वोट डाले। वहीं, तीसरा अधिकार है कि जिसको वोट दिया गया है, उसे वोट पड़ा या नहीं पड़ा ये जानना। हमारा चौथा अधिकार है कि वोट की गिनती होनी चाहिए। आयोग का कहना है कि इसमें बहुत समय लगेगा, जो गलत है। वे काउंटिंग टेबल बढ़ा दें, जिसके बाद पांच से छह राउंड में पूरी काउंटिंग हो जाएगी। हम ये बर्दाश्त नहीं करेंगे कि लोगों के वोट करने के अधिकार को छीना जाए और गुजरात के लोगों के वोट को यहां पर रजिस्टर किया जाए।

Pic Credit :X

Exit mobile version