Giriraj Singh : पूर्व विधायक अनंत सिंह और उनके समर्थकों पर हमले की घटना पर सियासत तेज हो गई है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में जंगलराज का आरोप लगाया, तो केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने लालू राज की याद दिला दी। गिरिराज सिंह ने कहा, “तेजस्वी यादव को कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर बात करना अच्छा नहीं लगता। तेजस्वी यादव लालू यादव के लड़के हैं। उन्हें अपने पिता जी के शासनकाल को याद करना चाहिए। उन दिनों नवविवाहित पति और पत्नी को दिन में निकलने में डर लगता था। सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के राज में कोई भी अपराधी बचेगा नहीं, उसे सजा देने का काम किया जाएगा। इस मामले में कानून अपना काम कर रहा है। वहीं गिरिराज सिंह ने वक्फ बोर्ड संशोधन अधिनियम को लेकर भी राय दी। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड पर जो जेपीसी बनी है, वह अपनी रिपोर्ट देगी तो इस पर किसी को क्या ऐतराज है। इसको लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई है। तमाम पक्षों ने अपनी बात रखी है। देश में सैकड़ों उदाहरण हैं कि कैसे वक्फ बोर्ड ने जमीन को हड़पने का काम किया है।
Also Read : चंद्रबाबू नायडू का स्विट्जरलैंड में जोरदार स्वागत
सरकारी जमीन को हड़पा गया और निर्दोष लोगों पर जुल्म किया गया। स्वाभाविक है वक्फ बोर्ड को लेकर जेपीसी (JPC) जो रिपोर्ट देगी, संसद में उस पर बहस होगी फिर संसद निर्णय करेगी। आम लोगों की राय है कि वक्फ बोर्ड के अधिकार को सीमित किया जाए। ऐसे बोर्ड की ताकत को सीमित करना, जनता के हित और देश के हित में होगा। गिरिराज सिंह ने एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी। कहा, “जब वो बोलते हैं तो मुस्लिमों से बाहर नहीं निकल पाते हैं। वह अपने को मुस्लिम तुष्टिकरण का प्रतीक मानते हैं। वो जिन्ना के डीएनए को अपने साथ रखते हैं। मैं ओवैसी से कहूंगा कि आप जिन्ना का जिन्न बनकर अपना बयान मत दीजिए। एक भारतीय संवैधानिक व्यक्ति होकर बयान दें। आप बैरिस्टर जरूर हैं, लेकिन कानून की धज्जियां उड़ाते हैं, ऐसा न करें।