पटना। बिहार (Bihar) के पूर्णिया (Purnia) जिले में एक ट्रक चालक (Truck Driver) ने पैदल चल रहे लोगों को कुचल दिया। इससे चार लोगों की मौत हो गई। शुक्रवार रात हुई दूसरी दुर्घटना (Accident) के बाद, स्थानीय निवासियों ने ड्राइवर को पकड़ने में कामयाबी हासिल की और पुलिस को सौंपने से पहले उसकी पिटाई कर दी। पीड़ितों की पहचान मोहम्मद सरबुल आलम (Mohd Sarbul Alam), मोहम्मद हाफिज सब्बीर (Mohd Hafiz Sabbir), हाफिज रुवैद (Hafiz Ruwaid) और दीपक कुमार (Deepak Kumar) के रूप में हुई है।
ये भी पढ़ें- http://पाक की ड्रोन कोशिश को बीएसएफ ने जम्मू में किया नाकाम
ब्यासी रेंज के एसडीपीओ आदित्य कुमार (Aditya Kumar) ने कहा, ट्रक पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। उसने मौके से भागने की कोशिश की। ऐसा करते हुए, उसने कई लोगों को कुचल दिया। चालक को अमौर ब्लॉक (Amour Block) से पकड़ा गया। हमने ट्रक भी जब्त कर लिया है। चालक को फिलहाल पूर्णिया मेडिकल कॉलेज (Purnia Medical College) एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल व्यक्तियों को भी उसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। (आईएएनएस)