Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

हमें भारतीय सेना पर भरोसा, पाकिस्तान की हिमाकत का दे रही जवाब: भूपेश बघेल

भूपेश बघेल

Nagpur, Aug 21 (ANI): Former Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel addresses a press conference, at Press Club in Nagpur on Wednesday. (ANI Photo)

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल शनिवार को पटना पहुंचे। यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत में पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन और नागरिकों पर हमलों की कड़े शब्दों में निंदा की। बघेल ने कहा, “पाकिस्तान लगातार हिमाकत कर रहा है, लेकिन उसे नहीं पता कि भारत की सेना हर मोर्चे पर जवाब दे रही है। पूरा देश सेना के साथ खड़ा है। 

उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “उन्हें ड्रोन चलाना भी नहीं आता। आम नागरिकों पर हमले बिल्कुल गलत हैं। भारतीय सेना केवल आतंकी ठिकानों को निशाना बनाती है, जबकि पाकिस्तान नागरिकों को निशाना बना रहा है। कांग्रेस पार्टी देश और बहादुर जवानों के साथ खड़ी है। देश की जनता को सेना पर भरोसा बनाए रखना चाहिए।

भूपेश बघेल पटना में सामाजिक और राजनीतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने पहुंचे थे। उनका मुसल्लहपुर स्थित पटेल छात्रावास में छात्रों से मुलाकात और कुर्मी समाज के साथ एक बड़ी बैठक का कार्यक्रम है। इसके बाद वे सदाकत आश्रम में कांग्रेस नेताओं के साथ संगठनात्मक बैठक करेंगे।

भूपेश बघेल-नीतीश कुमार ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने बताया कि नीतीश कुमार ने सीमावर्ती जिलों के डीएम, एसपी, सेना, रेलवे और अन्य अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। इस बैठक में सीमा पर चौकसी, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा, मादक पदार्थों और मानव तस्करी की रोकथाम जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई।

Also Read :  राजकुमार राव ने बताई अपनी शादी की कहानी

नीरज कुमार ने पाकिस्तान के ड्रोन हमलों पर कहा, “भारत की सेना जब तक है, कोई चिंता की बात नहीं। उनके ड्रोन से कुछ नहीं होगा। हमारी सेना गोली को भी डिफ्यूज कर देती है। 140 करोड़ जनता सेना के साथ खड़ी है।

उन्होंने नीतीश कुमार की संवेदनशीलता पर जोर देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं सुरक्षा के मसले पर गंभीरता से निगरानी कर रहे हैं और अधिकारियों को लगातार दिशा-निर्देश दे रहे हैं। 

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए बिहार के सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है। विशेष रूप से नेपाल से सटे सीमांचल क्षेत्र में बिहार पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने निगरानी तेज कर दी है। सीमांचल क्षेत्र की संवेदनशीलता को देखते हुए खुफिया तंत्र को भी सक्रिय किया गया है। अधिकारियों को सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों के प्रसार को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। बिहार सरकार का कहना है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और जनता को घबराने की जरूरत नहीं है।

Pic Credit : ANI

Exit mobile version