Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

छत्तीसगढ़ पहले चरण के लिए 294 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र

Chhattisgarh Assembly Election :- छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए कुल 294 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए है। पहले चरण में नामांकन पत्र दाखिल करने की कल अन्तिम तारीख थी। राज्य निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कल 20 विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन जमा करने के अंतिम दिन 254 नामांकन पत्र दाखिल किए गए।इस प्रकार पहले चरण में निर्वाचन के लिए कुल 294 अभ्यर्थियों ने 455 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। कल अन्तिम दिन राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र में 33, कवर्धा में 29, पंडरिया में 20, भानुप्रतापपुर में 15, जगदलपुर और दंतेवाड़ा में 14-14, डोंगरगढ़, डोंगरगांव और अंतागढ़ में 12-12, खैरागढ़ और कोण्डागांव में 11-11, बीजापुर और कोण्टा में 10-10, चित्रकोट में 9, नारायणपुर और खुज्जी में 8-8, कांकेर और केशकाल में 7-7, बस्तर और मोहला-मानपुर में 6-6 नामांकन पत्र दाखिल किए गए।

नामांकन पत्रों की आज जांच की जायेंगी और अभ्यर्थी 23 अक्टूबर को अपना नाम वापस ले सकेंगे।प्रथम चरण में 07 नवम्बर को कोंटा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, चित्रकोट, जगदलपुर, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, केशकाल, कांकेर, भानुप्रतापुर, अंतागढ़, मोहला-मानपुर, खुज्जी, डोंगरगांव, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, खैरागढ़, कवर्धा और पंडरिया विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान होगा। (वार्ता)

Exit mobile version