nayaindia Children Will Get Books On The First Day of Academic Session in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में शैक्षणिक सत्र के पहले दिन मिल जाएंगी बच्चों को पुस्तकें
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में शैक्षणिक सत्र के पहले दिन मिल जाएंगी बच्चों को पुस्तकें

ByNI Desk,
Share

रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में शिक्षा सत्र (Education Session) में बच्चों की पढ़ाई बेहतर तरीके से हो, इसके व्यापक प्रबंध किए गए गए है। इसी क्रम में बच्चों केा शैक्षणिक सत्र के पहले ही पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएंगी। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department) ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 के पहले दिन सभी विद्यार्थियों को नि:शुल्क पाठ्यपुस्तक (Free Textbook) प्रदाय किए जाने का पूरा प्रबंध कर लिया है। इसके लिए पाठ्यपुस्तक निगम के डिपो से पुस्तकें शासकीय, मान्यता प्राप्त तथा निजी स्कूलों के कक्षा एक से लेकर 10वी तक के विद्यार्थियों के वितरण हेतु हाईस्कूलों एवं संकुलों को प्रदाय कर दी गई हैं। शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में नवीन शिक्षा सत्र 16 जून (New Education Session 16 June) से शुरू होगा।

ये भी पढ़ें- http://महाराष्ट्र में मई की तपिश से लोग परेशान, 26 जिलों में तापमान 40 डिग्री से ज्यादा

शिक्षा सत्र के शुरुआती दिन ही नि:शुल्क पुस्तकें एवं गणवेश का वितरण समारोहपूर्वक किया जाना है। इसके लिए शिक्षा विभाग ने मुद्रित पुस्तकों को जिलों के डिपो में और वहां से हाईस्कूलों और संकुलों में भिजवा दिया है। अब तक राज्य के 4615 हाई स्कूलों में से 4572 में विद्यार्थियों को वितरण के लिए पुस्तकें भिजवा दी गई हैं। इसी तरह राज्य के 5703 संकुलों में से 3175 संकुलों में प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के विद्यार्थियों के लिए पुस्तकें पहुंचा दी हैं। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय (Swami Atmanand Excellence School) में भी डिमांड के अनुसार पुस्तकें भेजी जा रही हैं। अब तक 432 आत्मानंद स्कूलों में से 369 में विद्यार्थियों के लिए पुस्तकें भेज दी गई है। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें