Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

दंतेवाड़ा में शहीदों को भूपेश बघेल ने श्रद्धांजलि दी

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दंतेवाड़ा जिले (Dantewada District) में माओवादियों के हमले में शहीद हुए 10 जवानों और एक चालक को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने श्रद्धांजलि दी और कंधा देकर शहीदों के शवों को उनके गांव के लिए रवाना किया। मुख्यमंत्री बघेल व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू (Tamradhwaj Sahu) गुरुवार को दंतेवाड़ा पहुंचे और वहां उन्होंने शहादत देने वाले डीआरजी जवानों के शवों पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद शहीद जवानों के परिजनों से भेंटकर शोक संवेदना प्रकट की और ढांढस बंधाया। इसके बाद शहीदों के शवों को कंधा देकर उनके पैतृत गांव की तरफ रवाना किया।

ये भी पढ़ें- http://जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए खुला

बुधवार को दंतेवाड़ा के अरनपुर थाना (Aranpur Police Station) क्षेत्र में नक्सलियों के हमले में 10 जवान जोगा सोढ़ी पोलमपल्ली, मुन्ना कड़ती, संतोष तामो, दुलगो मंडावी, लखमू राम, जोगा कवासी, हरिराम, जयराम पोडियाम, जगदीश कुमार कोवासी, राजू राम और वाहन चालक धनीराम यादव शहीद हो गए थे। (आईएएनएस)

Exit mobile version