Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मुठभेड़ में जवान शहीद, आठ नक्सली मारे गए

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों ने एक भीषण मुठभेड़ में आठ नक्सलियों को मार गिराया। इस मुठभेड़ में एक जवान के शहीद होने की खबर है। पुलिस ने बताया कि यह मुठभेड़ छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा पर नारायणपुर के अबूझमाड़ के कुतुल इलाके में हुई। शनिवार को हुई इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों के जवानों ने आठ माओवादियों को मार गिराया। सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं। इस मुठभेड़ में स्पेशल टास्क फोर्स यानी एसटीएफ के एक जवान नितिश एक्का शहीद हो गए। वहीं दो जवान घायल हुए, जिन्हें हेलीकॉप्टर के जरिए रायपुर लाया गया है।

बताया जा रहा है कि पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि कुतुल, फरसबेड़ा, कोड़तामेटा इलाके में भारी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। इसके बाद बस्तर संभाग के जगदलपुर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव और कांकेर से डीआरजी और एसटीएफ के करीब 14 सौ जवान ऑपरेशन के लिए भेजे गए। पिछले तीन दिनों से डीआरजी, आईटीबीपी, एसटीएफ और बीएसएफ जवानों ने ऑपरेशन चलाया था। इस कार्रवाई में आठ नक्सली मारे गए हैं। मौके से बंदूक और भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक मिले हैं।

घटना के बाद राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा- मुठभेड़ में एसटीएफ के एक जवान के शहीद होने और दो जवानों के घायल होने की भी दुःखद खबर आ रही है। घायल जवानों को तत्काल एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए राजधानी रायपुर लाया जा रहा है। ईश्वर से शहीद जवान की आत्मा की शांति और घायल जवानों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। उन्होंने कहा- नक्सलियों के खिलाफ हो रही कड़ी कार्रवाई से नक्सली विचलित हैं। उनके खात्मे के लिए हमारी सरकार पूरी तरह तत्पर है और जब तक लक्ष्य पूरा नहीं हो जाता हम चुप नहीं बैठेंगे।

Exit mobile version