Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से मुठभेड़

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पहले चरण की 20 विधानसभा सीटों पर मतदान के दौरान कई इलाकों में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें कई सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं। सुकमा में चुनाव ड्यूटी पर तैनात अर्धसैनिक बलों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी की घटना हुई। अधिकारियों ने कहा कि गोलीबारी ताड़मेटला और दुलेद गांवों के बीच एक जंगल में हुई और करीब 20 मिनट तक चली। इसमें तीन जवानों के घायल होने की खबर है।

मीनपा में पोलिंग पार्टी को सुरक्षा देने के लिए जवान जंगल में तैनात थे, इसी दौरान घात लगाए नक्सलियों ने हमला कर दिया। करीब 20 मिनट तक चली मुठभेड़ में कुछ जवानों के घायल होने की आशंका है। वहीं चिंतलनार क्षेत्र के लक्खापाल के पास नक्सली फायरिंग और आईईडी के धमाके में एक जवान घायल हो गया है। इससे पहले नक्सलियों ने कोंटा के बंडा इलाके में पोलिंग बूथ के बाहर हमला कर दिया। जवानों ने जवाबी कार्रवाई की तो नक्सली भाग निकले। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने दूरमा और सिंगाराम के जंगल में बीजीएल भी दागे।

टोडामर्का में भी नक्सलियों ने आईईडी से विस्फोट किया था, जिसकी चपेट में आकर सआरपीएफ की कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया। बांदे क्षेत्र के माड़पखांजूर और उलिया के जंगल में बीएसएफ और बस्तर फाइटर्स के जवानों से नक्सलियों की मुठभेड़ हुई है। करीब आधा घंटा चली मुठभेड़ के बाद नक्सली भाग गए। मुठभेड़ में एक किसान गोली लगने से घायल हुआ है।

Exit mobile version