रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मनोनीत राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन (Vishwa Bhushan Harichandan) बुधवार को राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल (Swami Vivekananda Airport) पहुंचे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने विमानतल परिसर स्थित नवीन स्टेट हैंगर में पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत किया। मनोनीत राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन को गार्ड आफ ऑनर (Guard of Honor) देकर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अरुप कुमार गोस्वामी (Arup Kumar Goswami) राजभवन में 23 फरवरी को आयोजित समारोह में उन्हें शपथ दिलाएंगे।
मुख्यमंत्री बघेल ने स्टेट हैंगर में छत्तीसगढ़ के मनोनीत राज्यपाल हरिचंदन का स्वागत करने के बाद मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के मनोनीत राज्यपाल हरिचंदन अनुभवी राजनेता हैं। वे पांच बार विधायक रहे, अनेक विभागों के मंत्री रहे और राज्यपाल के रूप में भी उन्होंने अपनी सेवाएं दी। छत्तीसगढ़ को उनके अनुभवों का लाभ मिलेगा। राज्यपाल का विमानतल पर स्वागत करने वालों में विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम सहित कई बघेल मंत्रिमंडल के सदस्य और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।