Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

सत्यम बालाजी ग्रुप समेत 22 ठिकानों पर आईटी रेड

Ramanathapuram, Mar 05 (ANI): The National Investigation Agency (NIA) conducts raid in 17 places across 7 states in connection to the Bengaluru Prison Radicalisation case, in Ramanathapuram on Tuesday. (ANI Photo)

IT Raid Satyam Balaji Group : छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग (आईटी) की टीम ने बुधवार को सत्यम बालाजी ग्रुप सहित 22 ठिकानों पर रेड डाली। 

बताया जा रहा है कि इस छापेमारी में आयकर विभाग के 200 से अधिक अधिकारी शामिल हैं, जो टैक्स चोरी मामले की जांच कर रहे हैं। 

दरअसल, आयकर विभाग की टीम ने यह कार्रवाई रायपुर, गोंदिया, कोकीनाडा में स्थित 22 ठिकानों पर की है। (IT Raid Satyam Balaji Group)

आईटी की टीम द्वारा सत्यम बालाजी राइस मिल ग्रुप और उससे जुड़े कई कमीशन एजेंट के ठिकानों पर जांच की जा रही है।

Also Read : हिना खान ने ‘यादगार डिनर नाइट’ में उठाया बंगाली पकवानों का लुत्फ

बताया जा रहा है कि आईटी विभाग के अधिकारी रायपुर के राजीव नगर स्थित घर, जवाहर मार्केट स्थित ऑफिस, राठौर चौक स्थित गोदाम, कमीशन एजेंट के ऑफिस और रिंग रोड स्थित जगवार शोरूम, भानपुरा के राइस मिल में मौजूद हैं और मामले की जांच कर रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, इस पूरी कार्रवाई में आयकर विभाग के करीब 200 से अधिकारी शामिल हैं। मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र ओडिशा और तेलंगाना के आयकर विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से शामिल हैं।

सूत्रों के अनुसार, जिन ठिकानों पर रेड की गई है, उनके द्वारा अधिकतर काम नगदी में किया जा रहा था, जिसमें बड़े स्तर पर टैक्स चोरी की शिकायत मिली थी। इसी के बाद आयकर विभाग की टीम ने कार्रवाई की है।

आईटी विभाग के अधिकारी दस्तावेजों और तकनीकी साक्ष्य को जुटाने पर जुटे हुए हैं। साथ ही सभी ठिकानों के बाहर सुरक्षा को भी बढ़ा दिया गया है। (IT Raid Satyam Balaji Group)

Exit mobile version