राज्य-शहर ई पेपर पेरिस ओलिंपिक

जगदलपुर में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जगदलपुर में बस्तर सड़क मार्ग (Bastar Road) पर सड़क दुर्घटना (Road Accident) में दुल्हा समेत दो लोगों की मौत हो गई। जगदलपुर नगर निरीक्षक अनिल शुक्ला (Anil Shukla) ने आज बताया कि संदीप सिंह (Sandeep Singh) (25), नरसिंह कश्यप (Narasimha Kashya) (35) जो जगदलपुर शहर के रविन्द्रनाथ टैगोर वार्ड (Rabindranath Tagore Ward) के निवासी रहे।

ये भी पढ़ें- http://आरसीबी को अपनी बैटिंग लाइन अप ठीक करनी होगी: इरफान पठान

कल रात संदीप सिंह अपने दोस्त नरसिंह कयश्प के साथ स्कूटी में सवार होकर कार्ड बांटने शहर स्थित आसना ग्राम अपने दोस्तों के यहां गए थे, लौटते समय खड़ी टक में टक्कर होने जाने से दोनों की घटनास्थल पर मृत्यु हो गई। 5 मई को संदीप का विवाह समारोह था। कोतवाली थाने में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। (वार्ता)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें