Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों को लगायी आग

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर संभाग के अंतर्गत आने वाले कांकेर जिले (Kanker District) में नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य (Road Construction Work) में लगे एक दर्जन वाहनों को आग के हवाले कर दिया है। कांकेर पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा (Shalabh Sinha) ने बताया कि कोयलीबेड़ा थाने (Koyelibeda Police Station) के पाकबरस इलाके में प्रधानमंत्री सड़क योजना (Prime Minister Road Scheme) के तहत ठेकेदार ने दो दिन पूर्व कार्य शुरू किया था। कल रात सशस्त्र नक्सली निर्माण कार्य स्थल के कैम्प पर पहुंचे।

ये भी पढ़ें- http://दिल्ली में शूटआउट के बाद गैंगस्टर गिरफ्तार

सड़क निर्माण में लगे एक दर्जन वाहन जिसमें टैक्टर, जेसीबी और डम्फर शामिल है में आग लगा दी। सिन्हा ने बताया कि आज सुबह पुलिस दल घटना स्थल के लिए रवाना किया गया है। इधर, नारायणपुर जिले के नारायणपुर-ओरछा मुख्य मार्ग को पेड़ गिराकर बंद कर दिया। मौके पर नक्सलियों ने बैनर-पोस्टर लगाया। इसके चलते ओरछा जाने वाली यात्री बस वापस लौट गई। इस मार्ग पर आवागमन बंद पड़ा है।

Exit mobile version