Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

छत्तीसगढ़ में निर्माणाधीन पुल का हिस्सा ढहा, 12 लाख का नुकसान

Bridge Collapses in Chhattisgarh :- छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में भारी बारिश के कारण एक निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा ढह गया है। हादसे को लेकर अधिकारियों ने कहा कि पुल का हिस्सा निर्माणाधीन था। यह नदी के बढ़े हुए जलस्‍तर का दबाव नहीं झेल सका और बह गया। इस पुल का निर्माण 11 नवंबर 2020 को शुरू किया गया था। जिसकी अनुमानित लागत 16.4 करोड़ रुपये है। एक रिपोर्ट के अनुसार इसका कार्य 11 अप्रैल 2022 को पूरा होना था। पुल विभाग के कार्यकारी अभियंता डीके. माहेश्वरी ने मीडिया को बताया कि ठेकेदार को मानसून सीजन से पहले ढांचा तोड़ने के लिए कहा गया था। लेकिन, वह ऐसा करने में विफल रहा। माहेश्वरी ने कहा, इसमें कोई कंक्रीट नहीं डाला गया था।

केवल स्टेजिंग और शटरिंग ही बही है। उन्होंने आगे कहा कि पुल का हिस्सा ढहने से लगभग 12 लाख रुपये का नुकसान हुआ है, जिसे ठेकेदार से लि‍या जाएगा और कारण बताओ नोटिस भी जारी किया जाएगा। इस बीच विपक्षी भाजपा ने छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ़ कांग्रेस पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए उसकी आलोचना की है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि मुख्यमंत्री के गृह जिले दुर्ग के सगनी घाट पर बन रहा यह पुल अपनी निर्माण अवधि पार करने के बाद भी पूरा नहीं हो सका और बह गया। बता देंं कि यह पुल सिल्ली और ननकट्टी गांवों को जोड़ने के लिए दुर्ग में तीन नदियों शिवनाथ, आमनेर और सागनी के संगम सगनी घाट पर बनाया जा रहा था। (आईएएनएस)

Exit mobile version