Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

संविधान संशोधन बिल राजनीति में नैतिकता का मापदंड : ज्योतिरादित्य सिंधिया 

New Delhi, Jul 23 (ANI): Union Minister Jyotiraditya M. Scindia leaves after the adjournment of the Lok Sabha during Monsoon Session of Parliament, in New Delhi on Wednesday. (ANI Photo/Rahul Singh)

केंद्रीय संचार मंत्री और गुना से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरुवार को ग्वालियर पहुंचे, जहां उन्होंने संविधान संशोधन के नए बिल का समर्थन किया।

ग्वालियर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यह बिल राजनीति में नैतिकता के मापदंड स्थापित करने की दिशा में प्रधानमंत्री मोदी की महत्वपूर्ण पहल है। इस बिल में प्रावधान है कि पांच साल की सजा वाले किसी गंभीर अपराध में दोषी पाए जाने पर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री सहित किसी भी मंत्री को 30 दिन जेल में रहने के बाद अपने पद से इस्तीफा देना होगा। हालांकि, विपक्षी दलों ने इस बिल का पुरजोर विरोध किया है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।

उन्होंने विपक्ष से इस बिल का समर्थन करने की अपील की और कहा कि यह भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ कार्रवाई को मजबूत करेगा, जो भ्रष्टाचार के बावजूद अपने पदों पर बने रहते हैं।

सिंधिया ने कहा कि संसद सत्र समाप्त होने के बाद मैं चार दिवसीय दौरे पर ग्वालियर आया हूं। मैं बाढ़ प्रभावित ग्रामीण इलाकों का दौरा करूंगा। बाढ़ प्रभावित लोगों के पुनर्वास और राहत के लिए सरकार किसी भी तरह की कसर नहीं छोड़ेगी और हर संभव मदद दी जाएगी। 

Also Read : झारखंड शराब घोटाले की जांच में गड़बड़ी का आरोप, बाबूलाल ने सीबीआई जांच के लिए लिखा पत्र

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बातचीत के बाद राहत कार्य शुरू किए जा चुके हैं, जो काफी हद तक पूरे हो चुके हैं। प्रभावित क्षेत्रों में सरकार हरसंभव मदद और पुनर्वास कार्य को प्राथमिकता दे रही है।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में अत्याधुनिक हवाई अड्डे और आधुनिक रेलवे स्टेशन के निर्माण को जल्द पूरा करने का भरोसा दिलाया। 

उन्होंने कहा कि ग्वालियर-चंबल अंचल में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। रेल, सड़क और वायु मार्ग के विकास से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। एक व्यक्ति को प्रत्यक्ष रोजगार मिलने से अप्रत्यक्ष रूप से आठ अन्य लोगों को रोजगार प्राप्त होता है।

उन्होंने शंकरपुर के नवीन स्टेडियम में करोड़ों की लागत से दर्शक दीर्घा विस्तार कार्य की प्रगति का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और सभी परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा।

Pic Credit : ANI

Exit mobile version