Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

एशिया में बढ़ रहे कोरोना के मामले

एशिया

नई दिल्ली। भारत सहित एशिया के कई देशों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। भारत में इसके 93 मामले मिले हैं। हिंदी फिल्मों की जानी मानी अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर को कोरोना संक्रमण हो गया है। उन्होंने सोशल मीडिया में पोस्ट डाल कर इसकी जानकारी दी है और लोगों को मास्क लगाने व सावधान रहने को कहा है। उधर सिंगापुर में मई के महीने में तीन हजार नए केस आए हैं। इस तरह पिछले एक महीने में सिंगापुर में 14 हजार केसेज आने की खबर है। इसके अलावा हॉन्गकॉन्ग, चीन और थाईलैंड में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं।

बताया जा रहा है कि सिंगापुर में एक से 19 मई के बीच तीन हजार मरीज सामने आए हैं। अप्रैल के आखिरी हफ्ते तक ये संख्या 11 से थोड़ी ज्यादा थी, जो अब 14 हजार हो गई है। वहां कोरोना के मामलों में 28 फीसदी का इजाफा हुआ है। हॉन्गकॉन्ग में जनवरी से अब तक 81 मामले सामने आए हैं। इनमें से 30 की मौत हो चुकी है। चीन और थाईलैंड में भी अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि, यहां मरीजों की संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

एशिया के देशों में फिर से कोरोना का खतरा

इस बार संक्रमण के लिए ओमिक्रोन के नए वैरिएंट जेएन 1 और उसके सब वैरिएंट्स एलएफ 7 और एनबी 1.8 को जिम्मेदार माना जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि अब तक ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है जिससे यह लगे कि ये नए वैरिएंट पहले से ज्यादा खतरनाक या तेजी से फैलने वाले हैं। हालांकि, उनका मानना है कि यह लहर कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों पर अपना असर दिखा सकती है।

चीन और थाईलैंड में भी कोविड को लेकर सरकार अलर्ट पर हैं। चीन में बीमारियों की जांच करवाने जा रहे मरीजों में कोरोना वायरस पाए जाने के मामले दोगुने हो गए हैं। लोगों को बूस्टर डोज लेने की सलाह दी गई है। चाइनीज सेंटर फॉर डिजीज एंड प्रिवेंशन के आंकड़ों के मुताबिक, कोविड की लहर जल्दी ही तेज हो सकती है। थाइलैंड में दो अलग अलग इलाकों मे तेजी से कोविड केस बढ़ने का मामले आए हैं। गौरतलब है कि जेएन 1 को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 2023 में वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट माना था।

Also Read: एमएलए फंड में कमी से भाजपा विधायक भी नाराज
Pic Credit: ANI

Exit mobile version