मुंबई | 5G टेक्नोलॉजी के खिलाफ जूही चावला ने याचिका दायर की है जिसकी पहली सुनवाई आज बुधवार को हाईकोर्ट में हुई. जूही चावला के वकील की पूरी बात सुनने के बाद हाईकोर्ट ने मामले पर फैसला सुरक्षित रख लिया. इसके साथ हाईकोर्ट ने पूछा कि क्या आप ने कोर्ट आने से पहले इस मामले को लेकर केंद्र सरकार या राज्य सरकार से बात की थी. लेकिन कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा हो रही सुनवाई के दौरान एक अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला. जानकारी के अनुसार कोर्ट में मौजूद कोई व्यक्ति सुनवाई के दौरान जूही चावला पर फिल्माया गया गाना- घूंघट की आड़ में दिलवर का…. गुनगुना रहा था.
हाईकोर्ट ने दिए शख्स की पहचान के आदेश
अनजान व्यक्ति के बार-बार गाना गुनगुनाए जाने से कोर्ट की कार्यवाही भी थोड़ी देर के लिए बाधित हुई. सुनवाई के दौरान गाना गाने के क्रम में कोर्ट ने कई बार इसे बंद करने के लिए कहा लेकिन अनजान व्यक्ति गाना गुनगुनाता रहा. इसके बाद कोर्ट में थोड़ी देर के लिए शांति(mute) कर दी गई ताकि उस अनजान व्यक्ति की पहचान हो सके लेकिन उसकी पहचान तो नहीं की जा सके, लेकिन उसके बाद कार्रवाई लगातार आगे बढ़ती रही. इस प्रकरण पर कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. साथ ही कोर्ट ने कहा की गाना गुनगुनाने वाले व्यक्ति की पहचान कर अवमानना का नोटिस जारी करने को कहा है.
इसे भी पढ़ें- अब इस सांसद ने दिया बेतुका बयान कहा- भाजपा सरकार ने शरीयत से की छेड़छाड़ इसलिए आई कोरोना और आसमानी आफत
5जी की लॉन्चिंग को लेकर परेशान हैं जूही चावला
बता दें कि 5जी की लॉन्चिंग को लेकर जूही चावला परेशान हैं इसलिए वो कोर्ट तक पहुंची हैं. उनका कहना है कि 5G के कारण radio-frequency और ज्यादा बढ़ाई जाएगी. जूही चावला का मानना है कि इससे संभावित हानिकारक प्रभाव हो सकते हैं. जूही का कहना है कि इससे प्रत्यक्ष रुप में तो कुछ भी पता नहीं चलता लेकिन अप्रत्यक्ष रूप से इसके भयंकर परिणाम देखने को मिलते हैं. जूही द्वारा दी गई याचिका में इस बात का भी जिक्र है कि 5G टेक्नोलॉजी के शुरू होने से वनस्पति जीव जंतु और पक्षियों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. बता दी कि जूही चावला पिछले कई सालों से रेडिएशन के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य कर रही है.
इसे भी पढें – Vidya Balan’s Film trailer : “शेरनी” का ट्रेलर हुआ रिलीज, 18 जून से अमेजन प्राइम वीडियो में देख सकेंगे फिल्म