इंडिया ख़बर

मार्च में पेश होने जा रहा दिल्ली सरकार का बजट! होंगी दिल्ली के लिए कई नई घोषणाएं

ByNI Desk,
Share
मार्च में पेश होने जा रहा दिल्ली सरकार का बजट! होंगी दिल्ली के लिए कई नई घोषणाएं
नई दिल्ली | Delhi Budget 2022-23: देश की राजधानी दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार मार्च में अपना बजट पेश करने जा रही है। जिसके अनुसार, मार्च की 23 तारीख से 29 तारीख तक बजट सत्र रहेगा। दिल्ली सरकार इस बार बजट में कई नई घोषणाएं करने वाली है। इसी के साथ सरकार बजट के द्वारा अपनी कल्याणकारी योजनाओं को भी आगे बढ़ाएगी। ये भी पढ़ें:- 8 साल तक लिव इन में रहने वाली गर्लफ्रेंड से हिंसा में लिएंडर पेस दोषी, अब देने होंगे डेढ़ लाख रुपये प्रतिमाह Delhi Budget 2022-23: केजारीवाल सरकार की आगामी बजट को लेकर कल गुरुवार को कैबिनेट बैठक हुई जिसमें 23 से 29 मार्च के बीच बजट सत्र बुलाने को मंजूरी दी गई। इसके बाद इस प्रस्ताव को एलजी के पास भेज दिया गया है। जिस पर एलजी की मुहर लगते ही बजट पेश किया जाएगा। ये भी पढ़ें:- भारत में दिखने वाला हैं महंगाई का असर! रूस-यूक्रेन युद्ध तोड़ेगा लोगों की कमर, जेब होगी ढीली lockdown proposal जनता के सुझावों को बजट में मिलेगी प्राथमिकता गुरूवार को बजट के लिए हुई कैबिनेट की बैठक में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस बार दिल्ली के बजट में जनता के साथ और भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए सरकार को मिले 5700 सुझावों को भी बजट में शामिल किए जाने पर चर्चा की। दिल्ली सरकार रोजगार और उद्योगों को बढ़ाने को लेकर मिले सुझावों पर गंभीरता से विचार कर रही है। ये भी पढ़ें:- रोहित सेना आज जीतना चाहेगी लगातार 11वां टी20 मुकाबला, धर्मशाला में बारिश का साया बजट में होगा आर्थिक प्रगति के लिए रोड मैप आपको बता दें कि, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने हाल ही कहा था कि 2022-23 के वार्षिक बजट काफी महत्वपूर्ण कार्यों को प्राथमिकता देगा। इस बजट में शहर की आर्थिक प्रगति के लिए एक रोड मैप होगा और रोजगार के अवसर पैदा होंगे। दिल्ली सरकार की प्राथमिकता इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या बढ़ाने समेत अन्य कामों पर भी काम करने जा रही है। ये भी पढ़ें:- नहीं रूक रहे रूसी सेना के कदम, गोलीबारी और विस्फोटों से दहला कीव, कई इलाकों पर रूस का कब्जा
Published

और पढ़ें