ताजा पोस्ट

दिल्ली में राहत से अधिक आफत बनी बारिश, जलजमाव बना मुसीबत - मेट्रो स्टेशन भी बंद

ByRahul Kumar Tamboli,
Share
दिल्ली में राहत से अधिक आफत बनी बारिश, जलजमाव बना मुसीबत - मेट्रो स्टेशन भी बंद
Heavy Rain In Delhi : देश में मानसून का दौर जारी है इस बार बारिश का कहर ज्यादातर सभी जगह देखने को मिल रहा है। दिल्ली में आज सुबह से भारी बारिश हो रही है। जलभराव लोगों के लिए मुसीबत बन गया है आवागमन में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून अपने आगमन की सामान्य तिथि से 16 दिन की देरी से, 13 जुलाई को राजधानी पहुंचा। आमतौर पर मॉनसून 27 जून तक दिल्ली पहुंच जाता है। Heavy Rain In Delhi : दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) ने मंगलवार सुबह दिल्ली में भारी बारिश के बाद हुए जलभराव के कारण येलो लाइन पर स्थित साकेत मेट्रो स्टेशन (Metro Station) के एंट्री और एग्जिट गेट बंद कर दिए हैं। हालांकि, ट्रेनों का संचालन लगातार जारी है। येलो लाइन उत्तरी दिल्ली में समयपुर बादली को गुरुग्राम के हुडा सिटी सेंटर से जोड़ती है। दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार सुबह भारी बारिश के कारण दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद के कई हिस्सों में जलभराव देखने को मिला। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, सफदरजंग वेधशाला (Safdarjung Observatory) में पिछले 24 घंटे में 100 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। Heavy Rain In Delhi : इसे भी पढ़े- एशिया का सबसे बड़ा बाजार मणिपुर में, जिसका संचालन केवल महिलाओं द्वारा होता है सड़कों पर हुआ पानी-पानी Heavy Rain In Delhi : दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार सुबह भारी बारिश के कारण दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद के कई हिस्सों में जलभराव देखने को मिला। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, सफदरजंग वेधशाला में पिछले 24 घंटे में 100 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। बदरपुर से महरौली की ओर आने वाले ट्रैफिक को प्रह्लादपुर पुल के पास जलजमाव के कारण मथुरा रोड की ओर मोड़ दिया गया है। ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि ओखला मंडी के पास, तमिल संगम मार्ग से आरके पुरम की ओर और हयात रीजेंसी से सीएनजी पंप के पास आरके पुरम सेक्टर-12 तक यातायात प्रभावित है। इसे भी पढ़े- भारत का जुलाई के अंत तक 50 करोड़ से अधिक टीकाकरण का लक्ष्य था लेकिन भारत बायोटेक के कारण रहेगा अधूरा
Published

और पढ़ें