राज्य-शहर ई पेपर पेरिस ओलिंपिक

जमानत मामले में केजरीवाल ने दिया जवाब

Kejriwal

नई दिल्ली। विशेष अदालत से मिली जमानत रद्द किए जाने के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाई कोर्ट में अपना जवाब दाखिल किया है। बुधवार, 10 जुलाई को केजरीवाल ने जवाब दाखिल किया, जिसमें उन्होंने कहा- मेरी जमानत रद्द करना न्याय की विफलता के समान है। मैं विच हंट का शिकार हुआ हूं। हाई कोर्ट में हुई सुनवाई में केजरीवाल ने कहा- ईडी की हिरासत के दौरान जांच अधिकारी ने कोई खास पूछताछ नहीं की। एक राजनीतिक विरोधी को परेशान और अपमानित करने के लिए अवैध रूप से गिरफ्तारी की गई है।

इस मामले मेंजस्टिस नीना बंसल कृष्णा की बेंच ने अब ईडी से जवाब दाखिल करने को कहा है। केस की अगली सुनवाई 15 जुलाई को होगी। गौरतलब है कि केजरीवाल पर ईडी के अलावा सीबीआई का केस भी चल रहा है। उन्हें ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था, जबकि सीबीआई ने 26 जून को तिहाड़ जेल से ही उन्होंने हिरासत में लिया। बहरहाल, केजरीवाल को विशेष अदालत ने जमानत दे दी थी लेकिन हाई कोर्ट ने जमानत के आदेश पर रोक लगा दी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें