Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

नारायणा में मृतक युवक के परिवार से मिले अरविंद केजरीवाल

Arvind Kejriwal

Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सोमवार को नारायणा पहुंचे और मृतक युवक के परिवार से मिलकर उनका दुख साझा किया।

इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हरसंभव मदद का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में भयावह जंगलराज चल रहा है।

केजरीवाल ने कहा कि नारायणा में कुछ महीने पहले ही अपराधियों ने छोटे भाई की हत्या की थी। जिसके बाद परिवार ने पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया और अब उन्हीं अपराधियों ने बड़े भाई की भी हत्या कर दी।

आज पूरी दिल्ली में दहशत का माहौल है, लेकिन केंद्र सरकार और उनकी दिल्ली पुलिस कोई एक्शन नहीं ले रही। भाजपा की वजह से दिल्ली में जंगलराज है और गुंडे व अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। यहां पर शनिवार शाम को एक युवक की हत्या कर दी गई।

बहुत दुख की बात यह है कि उसी युवा के छोटे भाई का छह महीने पहले मर्डर हुआ था। 22 मई को उनके छोटे भाई का मर्डर किया गया था।

जब छोटे भाई का मर्डर किया गया तो परिवार ने पुलिस को लिखकर दिया था कि पूरे परिवार को खतरा है, हमें सुरक्षा दी जाए और हमें बचाया जाए।(Arvind Kejriwal) 

पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और शनिवार को बड़े भाई का भी मर्डर हो गया। उन्होंने बताया कि पूरा नारायणा एरिया (Narayana Area) जानता है कि ये 5-7 लड़के हैं, जिन्होंने पूरे इलाके में गदर मचा रखा है।

सभी को परेशान करते हैं, लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर रही है। एक मर्डर के बाद जब पुलिस को लिखकर दिया गया कि आप हमारी रक्षा कीजिए, पुलिस ने क्यों नहीं की?

जिस शख्स का मर्डर हुआ, रविवार को उसके परिवार के लोग दुख, दहशत की वजह से प्रदर्शन करने के लिए शव को लेकर बैठे हुए थे, तो पुलिस ने परिवार के लोगों पर डंडे बरसाए।

Also Read : लाल निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार, निफ्टी 24200 से नीचे

यह किस किस्म का प्रशासन है? यह किस किस्म की कानून-व्यवस्था है? पूरी दिल्ली के अंदर रविवार को अलग-अलग तीन मर्डर हुए हैं और एक अटेम्प्ट टू मर्डर हुआ है। दिल्ली के लोग पूरी तरह से असुरक्षित हो गए हैं। गृह मंत्री और भाजपा ने पूरी दिल्ली को गुंडों, गैंगस्टर्स और बलात्कारियों के हवाले छोड़ दिया है। लोगों की रक्षा करने के लिए कोई नहीं बचा है और समझ नहीं आ रहा कि कहां जाएं? अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं दिल्ली के लोगों की तरफ से हाथ जोड़कर भाजपा वालों से निवेदन करना चाहता हूं कि दिल्ली वालों ने इस तरह का माहौल कभी नहीं देखा था। जब चारों तरफ अफरा-तफरी मची हुई है, जंगल राज है। कोई किसी का भी मर्डर (Murder) कर सकता है। जब पता था कि जिन लोगों ने छोटे भाई का मर्डर किया है, वो उनके परिवार के और लोगों का भी मर्डर कर सकते हैं, तो उनके ऊपर कार्रवाई क्यों नहीं की गई? छह महीने बाद दूसरे भाई का उसी परिवार के अंदर मर्डर हो जाता है, यह सुनकर भी बहुत दुख होता है। कहीं कोई एक्शन नहीं हो रहा है। गैंगस्टर्स के केस में भी, जब मैं बिजनेसमैन से मिलने गया तो उन लोगों ने बताया कि दो-तीन लड़के बाइक पर आते हैं और दुकान पर गोली चलाते हैं, उन्हें तो अरेस्ट कर लेते हैं। लेकिन उनको जिन्होंने भेजा, जो रंगदारी की मांग कर रहे हैं, जो असली गैंगस्टर्स हैं, वो अरेस्ट नहीं हो रहे हैं।

Exit mobile version