नई दिल्ली। सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर मंगलवार को दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। जस्टिस नीना बंसल कृष्णा ने इस मामले में सीबीआई को नोटिस जारी कर सात दिन में जवाब मांगा है। मामले की अगली सुनवाई 17 जुलाई को होगी। केजरीवाल की ओर से सोमवार को याचिका दाखिल की गई थी। केजरीवाल ने राउज एवेन्यू कोर्ट के 26 जून के उस आदेश को भी चुनौती दी है, जिसके तहत उनको तीन दिन के लिए सीबीआई की हिरासत में भेजा गया था। फिलहाल केजरीवाल 12 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में हैं।
गौरतलब है कि सीबीआई केजरीवाल के खिलाफ शराब नीति केस में भ्रष्टाचार से जुड़े मामले की जांच कर रही है। इस मामले में सीबीआई ने 26 जून को केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। शराब नीति से जुड़े कथित धन शोधन मामले में वे पहले से ही तिहाड़ जेल में बंद हैं। उन्होंने इस आधार पर सीबीआई की गिरफ्तारी को चुनौती दी है कि सीबीआई की एफआईआर अगस्त 2022 की है। उन्हें अप्रैल 2023 में बुलाया गया। नौ घंटे तक पूछताछ की गई। उसके बाद से अब तक कुछ नहीं हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि गिरफ्तारी का कोई कारण या आधार नहीं बताया गया है।