राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

दिल्ली में आज से ग्रैप का दूसरा चरण लागू

Image Source: ANI

नई दिल्ली। दिल्ली में अभी सर्दियां शुरू नहीं हुई हैं लेकिन हवा की गुणवत्ता खराब से बहुत खराब की श्रेणी में पहुंच गई। कई जगह वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई तीन सौ से ऊपर पहुंच गया है। दिल्ली और एनसीआर में हवा का गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में पहुंचने के बाद ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान यानी ग्रैप का दूसरा चरण लागू करने का फैसला किया गया। मंगलवार को सुबह आठ बजे से दिल्ली में ग्रैप का दूसरा चरण लागू हो जाएगा।

गौरतलब है कि एक्यूआई 301 से 400 के बीच होने पर ग्रैप का दूसरा चरण लागू किया जाता है। इस दौरान वायु प्रदूषण को कम करने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे। दिल्ली, एनसीआर और आसपास के इलाकों में वायु प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने ग्रैप के संशोधित कार्यक्रम पर अमल के लिए निर्देश जारी किए हैं। दिल्‍ली और एनसीआर में प्रदूषण को लेकर सोमवार को आयोग की बैठक हुई थी, जिसमें दिल्‍ली की मौसम संबंधी स्थितियों और वायु गुणवत्ता सूचकांक के पूर्वानुमानों की समीक्षा की गई और ग्रैप के दूसरे चरण को लागू करने के फैसला किया गया।

इससे पहले सोमवार को दिल्‍ली में कई जगह सुबह में एक्‍यूआई तीन सौ और शाम चार बजे 310 के आसपास रिकॉर्ड किया गया। मौसम के पूर्वानुमानों में भी कहा गया है कि दिल्‍ली में प्रतिकूल मौसम, जलवायु परिस्थितियों और शांत हवाओं के कारण आने वाले दिनों में एक्‍यूआई बहुत खराब श्रेणी यानी 301 से 400 के बीच बना रहेगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *