Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने कार्यक्रम में माला पहनने से किया इनकार

रेखा गुप्ता

रेखा गुप्ता

पहलगाम आतंकी हमले के कारण दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग में एक कार्यक्रम में औपचारिकताएं छोड़कर विकास कार्यों पर जोर दिया है। रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग विधानसभा के जी और जेयू ब्लॉक पीतमपुरा, सीए ब्लॉक शालीमार बाग सेवा बस्ती और यू और वी ब्लॉक तक के क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया और जमीनी हालात की समीक्षा की। इस कार्यक्रम में स्वागत के लिए लाई गई माला पहनने से इनकार कर दिया। उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के मृतकों के प्रति शोक जताते हुए कहा कि देश में दुख का माहौल है, इसलिए न कोई उद्घाटन समारोह होगा और न ही माला पहनी जाएगी। इसके साथ ही सीएम ने विकास कार्यों को तुरंत शुरू करने का ऐलान किया। 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में रेखा गुप्ता ने एक प्रोग्राम का वीडियो शेयर किया। उन्होंने कहा कि पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले ने उन्हें अंदर तक झकझोर दिया है। उन्होंने कहा, “ऐसे समय में मेरा मन फूल-माला पहनने का नहीं है। उद्घाटन की औपचारिकताओं को छोड़कर मैंने विकास कार्य शुरू किए। दिल्ली का विकास नहीं रुकेगा। जनसेवा और प्रगति ही शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। हम आतंक के खिलाफ डटकर खड़े हैं और सुरक्षित, समृद्ध भविष्य के लिए काम करते रहेंगे।

वीडियो में उन्होंने कहा कि वह लोगों से क्षमा मांगती हैं, क्योंकि स्वागत के लिए माला लाई गई थी, लेकिन देश दुख की घड़ी से गुजर रहा है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के कारण पिछले कुछ दिनों से उन्होंने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए थे। अब कार्यक्रम शुरू किए गए हैं, लेकिन माला पहनने या औपचारिक उद्घाटन का उनका मन नहीं है। उन्होंने कहा, “आज हम उद्घाटन समारोह नहीं करेंगे, बल्कि सीधे काम शुरू करेंगे। आपका काम नहीं रुकेगा। मैंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि स्वीकृत कार्यों को तुरंत शुरू करें। यह न सोचें कि मुख्यमंत्री आएंगी या उद्घाटन करेंगी। मुझे इसकी जरूरत नहीं। मेरे लिए यही लोग हैं, जो स्वागत करेंगे और काम की जिम्मेदारी लेंगे।

इसके बाद उन्होंने शालीमार विधानसभा के ही ‘जी’ और ‘जेयू’ ब्लॉक पीतमपुरा में हो रहे विकास कार्यों का निरीक्षण भी किया।

इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, “आज शालीमार बाग विधानसभा के जी और जेयू ब्लॉक पीतमपुरा, सीए ब्लॉक शालीमार बाग सेवा बस्ती और यू और वी ब्लॉक (गेट नंबर 7) तक के क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया और जमीनी हालात की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान जी और जेयू ब्लॉक, सेवा बस्ती और यू और वी ब्लॉक में विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ भी किया गया। पानी की पाइपलाइन बिछाने का कार्य शुरू किया गया है, जिससे शालीमार बाग के सभी ब्लॉकों में पानी की समस्या का स्थायी समाधान सुनिश्चित होगा।

सेवा बस्ती क्षेत्र में झुग्गीवासियों के लिए नाली, शौचालय, खड़ंजा और विशेष रूप से स्नानघर की सुविधा के निर्माण का कार्य शुरू हुआ। साथ ही नाले की सफाई का कार्य भी प्राथमिकता के साथ कराया जा रहा है। यू और वी ब्लॉक में सड़क निर्माण कार्य का भी शुभारंभ किया गया है, संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य समयबद्ध, प्रभावी और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण किए जाएं ताकि जनता को जल्द लाभ मिल सके।

Pic Credit : ANI

Exit mobile version