Pyari Didi Yojana: दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने अपनी घोषणाओं का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस ने महिलाओं को ध्यान में रखकर एक बड़ी घोषणा की है। कांग्रेस की प्रेस कांफ्रेंस में दिल्ली की महिलाओं के लिए प्यारी दीदी योजना का ऐलान किया गया है। इस योजना के तहत दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये मिलेंगे।
कांग्रेस की प्यारी दीदी योजना का ऐलान
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री और केपीसीसी अध्यक्ष श्री डीके शिवकुमार ने कहा कि कर्नाटक में गारंटी कार्यक्रम के सफल शुभारंभ के बाद, हम दिल्ली में “प्यारी दीदी” योजना शुरू करेंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनेगी और हम पहले दिन हर महिला को 2500 रुपये देने की योजना लागू करेंगे। कर्नाटक मॉडल के मुताबिक दिल्ली में भी गारंटी लागू की जाएगी।
दिल्ली की महिलाओं को 2100 रुपए देगी AAP सरकार
इससे पहले आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने महिला सम्मान योजना का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि अगर दिल्ली में हमारी सरकार फिर से सत्ता में आएगी तो हम इस सम्मान की राशि 1000 से बढ़ाकर 21 रुपये कर देंगे। केजरीवाल ने 2024 के बजट में इसका ऐलान किया था। 18 से 60 साल तक की महिलाओं को इस योजना का फायदा मिलेगा। लाभार्थियों की संख्या 38 लाख है।
read more: बिना पार्टी के इशारे के अभद्र टिप्पणी नहीं कर सकते रमेश बिधूड़ी: मनीष सिसोदिया
जानकारी के लिए बता दें कि 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए चुनाव फरवरी में होने वाले हैं। चुनाव की तारीखों का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है। दिल्ली कांग्रेस की तरफ से चुनावी घोषणा के दौरान, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, दिल्ली कांग्रेस प्रमुख देवेन्द्र यादव, पार्टी के दिल्ली प्रभारी काजी निजामुद्दीन, रागिनी नायक, अलका लांबा और अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।
read more: Emergency Landing: बुद्धा एयरलाइंस के प्लेन में लगी आग, यात्रियों में मचा हडकंप