राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार
AIPDM Website Banner

Delhi Election 2025: BJP ने खोला वादों का पिटारा, जानिए क्या किया ऐलान?

Delhi Election 2025 BJP Anurag ThakurImage Source: BJP/Twitter

Delhi Election 2025: भाजपा (BJP) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 (Delhi Election 2025) के लिए अपने संकल्प पत्र का दूसरा भाग जारी किया है, जिसमें पार्टी ने युवाओं और असंगठित क्षेत्र के कामकाजी लोगों के लिए कई प्रमुख घोषणाएं की हैं। इस दौरान पार्टी के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि अगर भाजपा की सरकार बनती है, तो दिल्ली के सरकारी संस्थानों में जरूरतमंद छात्रों को केजी से लेकर पीजी तक मुफ्त शिक्षा दी जाएगी।

अनुराग ठाकुर ने संकल्प पत्र के तहत यह भी घोषणा की कि दिल्ली के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 15 हजार रुपए की मदद दी जाएगी। इसके अलावा, अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्टायपेंड योजना की शुरुआत की जाएगी, जिसके तहत हर माह 1000 रुपए का स्टायपेंड दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि भाजपा के शासन में पिछले पांच सालों में सिर्फ 5 एससी छात्रों को छात्रवृत्ति दी गई थी, जबकि मोदी सरकार ने 34.5 लाख अनुसूचित जाति के छात्रों को सहायता दी है।

ऑटो-टैक्सी ड्राइवरों के लिए भी किया वादा

भाजपा ने ऑटो-टैक्सी ड्राइवरों के लिए भी बड़ा वादा किया है। ठाकुर ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर एक ऑटो टैक्सी वेलफेयर बोर्ड का गठन किया जाएगा, जो ड्राइवरों को 10 लाख रुपए का जीवन बीमा और 5 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा प्रदान करेगा। इसके अलावा, इन ड्राइवरों के बच्चों को स्कॉलरशिप भी दी जाएगी। वहीं, घरेलू सहायकों के लिए एक वेलफेयर बोर्ड बनाने का भी ऐलान किया गया, जिसके तहत माली, सफाईकर्मी या खाना बनाने वाले घरों में काम करने वाले लोगों को 10 लाख रुपए का जीवन बीमा और 5 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा मिलेगा, साथ ही उनके बच्चों को छात्रवृत्ति दी जाएगी।

रेहड़ी पटरी वालों के लिए भी राहत

भाजपा ने रेहड़ी पटरी वालों के लिए भी राहत की घोषणा की है। पार्टी ने कहा कि दिल्ली में चार लाख रेहड़ी पटरी वालों को बिना गिरवी रखे लोन प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा, भाजपा ने आम आदमी पार्टी (AAP) के शासनकाल के दौरान हुए घोटालों की जांच के लिए एसआईटी गठित करने का वादा किया है।

read more: बिहार में चौतरफा दबाव की राजनीति

महिलाओं के लिए भी कई वादे

भाजपा ने महिलाओं के लिए भी कई वादे किए हैं। संकल्प पत्र के पहले हिस्से में पार्टी ने कहा था कि अगर उसकी सरकार बनती है, तो दिल्ली की हर महिला को मासिक 2500 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी, साथ ही गरीब महिलाओं को 500 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा, झुग्गी-झोपड़ी के पास अटल कैंटीन खोले जाएंगे, जहां 5 रुपए में भरपेट भोजन मिलेगा।

read more: केजरीवाल का कमाल का वादा

By NI Desk

Under the visionary leadership of Harishankar Vyas, Shruti Vyas, and Ajit Dwivedi, the Nayaindia desk brings together a dynamic team dedicated to reporting on social and political issues worldwide.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें