Delhi Election 2025: राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री की जनसभा के बाद उनके द्वारा लगाए गए आरोपों पर आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने जवाब दिया।
उन्होंने कहा कि आपदा दिल्ली में नहीं भाजपा में आई हुई है। केजरीवाल ने कहा कि भाजपा के पास न तो सीएम फेस है और न ही एजेंडा।
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की रैली के बाद उन पर निशाना साधते हुए कहा, ‘हमने दिल्ली में इतने काम किए हैं कि घंटों तक गिना सकते हैं। अपने 43 मिनट के भाषण में वे कोई काम नहीं गिना पाए’।
also read: दिल्ली में फिल्म प्रोजेक्ट ‘थामा’ की शूटिंग करेंगे आयुष्मान खुराना
उत्तरी दिल्ली के अशोक विहार के रामलीला मैदान में प्रधानमंत्री मोदी की रैली के थोड़ी देर के बाद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके भाजपा और मोदी पर हमला किया।
असल में मोदी ने अपनी रैली में दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार को आपदा सरकार बताया था। इसका जवाब देते हुए केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के अंदर कानून व्यवस्था की आपदा है।
गैंगेस्टर गोलियां चला रहे हैं, व्यापारी रो रहे हैं और सुरक्षा मांग रहे हैं। मोदी और शाह के कानों में आवाज नहीं पहुंच रही है।
केजरीवाल ने कहा, ‘मैं मोदी जी से कहना चाहूंगा कि शाह जी से कहें सरकारें जोड़ने तोड़ने से थोड़ा सा समय मिले तो दिल्ली की सुरक्षा पर ध्यान दें।
जो काम हम कर रहे हैं, उसे आपदा नहीं, आशीर्वाद कहते हैं’। भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘बीजेपी के संकल्प पत्र में लिखा है कि पूर्वांचलियों के साथ सबसे बड़ा धोखा हुआ।
हमारे यहां पूर्वांचली पढ़ने आते हैं या काम करने आते हैं। दिल्ली के अंदर कच्ची कॉलोनियों के भीतर 2014 से पहले कोई काम नहीं होता था, नर्क रहता था’।
अपने सरकार के कामकाज बताते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘दस साल में आम आदमी पार्टी ने उनके लिए सड़कें, गलियां, नालियां, सीसीटीवी, सीवेज, अस्पताल और मोहल्ला क्लीनिक बनाकर उनको इज्जत दी’।
केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘दिसंबर 2020 में हरदीप सिंह पुरी जी आए थे। कच्ची कॉलोनियों में रहने वाले 40 लाख लोगों को मालिकाना हक देने का वादा दिया था।
पांच साल में 25 हजार की रजिस्ट्री हुई है। लोग कहने लगे हैं कि ये जो कहते हैं, वो तो बिल्कुल नहीं करते’।