Delhi election 2025: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की पहली चुनावी सभा के बाद दिल्ली में कांग्रेस और अरविंद केजरीवाल के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है।
केजरीवाल ने कांग्रेस और भाजपा के मिले होने का आरोप लगाया है तो राहुल ने अपनी सभा के दूसरे दिन यानी मंगलवार को दिल्ली का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें चारों तरफ फैली गंदगी दिखाई।
राहुल ने मंगलवार को रोहिणी के इलाके में दिल्ली के लोगों से मुलाकात की और उनकी बातें सुनीं।
इसके बाद उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें गंदगी दिखाते हुए केजरीवाल पर तंज किया और कहा, ‘ये है केजरीवाल जी की चमकती दिल्ली, पेरिस वाली दिल्ली’।
इससे पहले उन्होंने सोमवार को मुस्लिम बहुल सीलमपुर में कांग्रेस के चुनाव प्रचार की शुरुआत की थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी और केजरीवाल एक जैसे हैं।
दोनों अडानी मुद्दे पर बात नहीं करते और न ही जातिगत जनगणना पर बात करने को तैयार हैं। राहुल ने यह भी कहा था कि केजरीवाल भी पीएम मोदी की तरह झूठ बोलते हैं।
also read: आतिशी परचा नहीं दाखिल कर सकीं
इस बीच मंगलवार को अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस की जुगलबंदी उजागर होगी।
उन्होंने कहा, ‘मैं जब राहुल गांधी के बारे में बोलता हूं तो उसका जवाब भाजपा की ओर से आता है। दोनों के बीच साझेदारी चल रही है’। असल में राहुल की रैली के बाद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था, ‘राहुल गांधी जी दिल्ली आए।
उन्होंने मुझे बहुत गालियां दीं, पर मैं उनके बयानों पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। उनकी लड़ाई कांग्रेस बचाने की है, मेरी लड़ाई देश बचाने की है’।
केजरीवाल का जवाब देते हुए भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक्स पर लिखा, ‘देश की चिंता बाद में करो, पहले नई दिल्ली सीट बचाओ।’
इस पर पलटवार करते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘बहुत बढ़िया। मैंने राहुल गांधी के बारे में एक लाइन लिखी और भाजपा की तरफ से जवाब आया।
देखिए, भाजपा कितनी परेशान है। यह दिल्ली चुनाव शायद कांग्रेस और भाजपा के बीच वर्षों पुरानी साझेदारी को उजागर कर देगा’।