Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

Delhi Elections: दिल्ली में सपा करेगी AAP के लिए प्रचार, अखिलेश संग केजरीवाल का रोड शो

Delhi Elections 2025

Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा का चुनाव प्रचार अब आखिरी चरण में है। ऐसे में भाजपा कांग्रेस और आम आदमी पार्टी तीनों ही प्रचार-प्रसार कर रही है। इसी बीच समाजवादी पार्टी (SP) आम आदमी पार्टी (AAP) के समर्थन में प्रचार करेगी। सपा प्रमुख अखिलेश यादव 30 जनवरी को रिठाला विधानसभा क्षेत्र में अरविंद केजरीवाल के साथ रोड शो करेंगे। सपा के कई नेता और सांसद, जिनमें कैराना से सांसद इकरा हसन भी शामिल हैं, आप के लिए चुनाव प्रचार में शामिल होंगे।

सपा के इस फैसले के बाद इंडिया ब्लॉक में दरार की चर्चाएं तेज हो गई थीं। हालांकि, अखिलेश यादव ने इन अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि इंडिया ब्लॉक टूटा नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जहां-जहां क्षेत्रीय दल मजबूत हैं, उन्हें समर्थन देकर बीजेपी के खिलाफ लड़ाई को और मजबूत करना इंडिया ब्लॉक की रणनीति है।

अखिलेश का समर्थन का कारण

अखिलेश यादव ने कहा कि दिल्ली में आप मजबूत है और बीजेपी को हराने में सक्षम है, इसलिए सपा ने आप का समर्थन किया है। उन्होंने यह भी कहा कि टीएमसी और अन्य दल भी इसी रणनीति पर काम कर रहे हैं। टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने भी कहा कि जहां क्षेत्रीय दल मजबूत हैं, वहीं से बीजेपी के खिलाफ मुकाबला किया जाएगा।

तमिलनाडु में डीएमके और झारखंड में जेएमएम इसके उदाहरण हैं। इसी तर्ज पर दिल्ली में बीजेपी को टक्कर देने के लिए सपा ने आप का समर्थन किया है। हालांकि, कांग्रेस और आप दिल्ली चुनाव में अलग-अलग लड़ रही हैं, बावजूद इसके सपा ने आप के साथ खड़े होने का फैसला लिया है।

read more: कांग्रेसी की दिल्ली चुनाव की दुविधा

पिछले चुनावों की मिसाल

बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में आप और कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़ा था, जबकि यूपी विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने सपा का समर्थन किया था। वहीं, महाराष्ट्र में एनसीपी (एसपी) सुप्रीमो शरद पवार ने भी अपने क्षेत्रीय गठबंधनों की ओर इशारा करते हुए स्वतंत्र चुनाव लड़ने के संकेत दिए थे।

read more: कांग्रेस के मुख्य विपक्षी का दर्जा गंवाने का खतरा

Exit mobile version