nayaindia Election of MCD Standing Committee Members Postponed Till Friday एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव शुक्रवार तक के लिए स्थगित
दिल्ली

एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव शुक्रवार तक के लिए स्थगित

ByNI Desk,
Share

नई दिल्ली। एमसीडी सदन (MCD Sadan) में स्थायी समीति के सदस्यों का चुनाव गुरुवार को नहीं हो पाया। यह चुनाव शुक्रवार तक के लिए टाल दिया गया। दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर (Praveen Shankar Kapoor) ने कहा कि जिस दिन माननीय सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) का आदेश आया था उसके तुरंत बाद से भाजपा की ओर से मैंने कहा था कि मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) आश्वस्त करें कि आम आदमी पार्टी (AAP), महापौर एवं उप महापौर के बाद स्थाई समिति का चुनाव होंने देगी। 

ये भी पढ़ें- http://दिल्ली पुलिस ने पवन खेरा को रायपुर की फ्लाइट में चढ़ने से रोका

आगे प्रवीण शंकर कपूर ने कहा अब जिस तरह आम आदमी पार्टी ने महापौर चुनाव पहले फोन का प्रयोग कर फिर दर्शक दीर्घा से बोतलें फिकवा कर बाधित किया, उससे साफ है कि आम आदमी पार्टी की मंशा ही नही थी स्थाई समिति सदस्यों का चुनाव कराने की, क्योंकि उसमें वह हार रहे हैं। आवश्यकता होगी तो भाजपा (BJP) अब जनता के बीच तो जायेगी ही न्यायालय भी जा सकती है। गौरतलब है कि बुधवार को आप की शैली ओबरॉय (Shelly Oberoi) एमसीडी मेयर चुन ली गई। आम आदमी पार्टी के ही आले मोहम्मद इकबाल (Mohammad Iqbal) डिप्टी मेयर बन चुके हैं। लेकिन अभी भी स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव का पेंच फंसा हुआ है। देर रात हुए हंगामे के चलते स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव नहीं हो पाया था। फिर आज सुबह स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव होना था। लेकिन आज भी एमसीडी सदन शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें