nayaindia Delhi Monkey Murder News : बंदर ने ईंट फेंककर की हत्या, परिजनों ने...
सर्वजन पेंशन योजना
दिल्ली

Delhi : बंदर ने ईंट फेंककर की हत्या, परिजनों ने दर्ज कराया केस…

Share
Delhi Monkey Murder News :

नई दिल्ली। Delhi Monkey Murder News : देश की राजधानी दिल्ली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. सेंट्रल दिल्ली की नबी करीम इलाके में रहने वाले मोहम्मद कुर्बान कि एक बंदर ने हत्या कर दी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दूसरी मंजिल में खड़े एक बंदर ने बाथरूम के पास रखे एक ईंट को उठा लिया और उसे मोहम्मद कुर्बान के सिर पर दे मारा. दूसरी मंजिल से बंदर ने पत्थर फेंका था जिस कारण पत्थर जाकर तेजी से सर पर लगा और खून की नदियां बहने लगी. अड़ोस पड़ोस वालों ने गंभीर रूप से घायल मोहम्मद कुर्बान को अस्पताल ले गए. अस्पताल पहुंचने के तुरंत बाद डॉक्टरों ने मोहम्मद कुर्बान को मृत घोषित कर दिया.

Delhi Monkey Murder News :

परिजनों ने किया केस

Delhi Monkey Murder News : परिजनों का कहना है कि दूसरी मंजिल में रहने वाला परिवार जानबूझकर लापरवाही करता रहता था. परिवार वालों का कहना है कि इसके पहले भी कई बार इस तरह की लापरवाही के कारण पहली मंजिल में रहने वाले लोगों को चोट लग चुकी है. परिवार वालों ने दूसरी मंजिल में रहने वाले ओम प्रकाश मिश्रा नाम के व्यक्ति पर लापरवाही का केस दर्ज किया है. पुलिस अभी पूरे मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें- Jammu Kashmir : लालचौक पर बच्ची की तलाशी की तस्वीर शेयर करते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा – BJP ने कश्मीर को दशकों पीछे धकेल दिया…

पानी की टंकी पर रखा था पत्थर

Delhi Monkey Murder News : पुलिस की जांच में इस बात का भी पता चला है कि जहां से पत्थर पर की गई थी वहां की पानी की टंकी के उपर दो पत्थर हमेशा रखा रहता है. पूछताछ में ओम प्रकाश मिश्रा ने भी इस बात को स्वीकार किया है. ओम प्रकाश मिश्रा ने बताया कि टंकी के ऊपर पत्थर इसलिए रखे रहते थे ताकि बंदर इसके अंदर नहीं जा सके. बता दें कि मृतक बैग बेचने का काम करता था. हादसे वाले दिन भी वो बैग का सामान लेने के लिए जा रहा था तभी बंदर ने पत्थर फेंक कर मारा और उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें-यहां कोरोना की तीसरी लहर की हो गई एंट्री, 24 घंटे में 1000 से ज्यादा मौतें…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 4 =

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें