राज्य-शहर ई पेपर पेरिस ओलिंपिक

Delhi Rain: दिल्ली में भारी बारिश ने मचाई तबाही, आज बंद रहेंगे सभी स्कूल

Delhi Rain

Delhi Rain: दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को जमकर बारिश हुई। इससे दिल्ली और नोए़डा के कई इलाकों में बारिश से जलजमाव की वजह से ट्रैफिक जाम हो गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज भी भारी बारिश (Delhi Rain) का अनुमान जताया है, जिसके बाद दिल्‍ली सरकार ने आज सभी स्कूल बंद करने का फैसला किया है।

भारी उमस से परेशान दिल्ली-एनसीआर के लोगों को कुछ घंटों की बारिश से राहत तो मिली, लेकिन जगह-जगह जलजमाव ने नई परेशानी खड़ी कर दी। कई इलाकों में ट्रैफिक जाम का नजारा दिखा।

112.5 मिलीमीटर बारिश

मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के स्वचालित मौसम स्टेशन (AWS) नेटवर्क के अनुसार प्रगति मैदान वेधशाला में एक घंटे में 112.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। आईएमडी के अनुसार, पांच अगस्त तक बरसात जारी रहने की संभावना है।

मौसम विभाग ने किया अलर्ट

आईएमडी ने लोगों से घरों में रहने, खिड़कियों और दरवाजों को बंद रखने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है। विभाग ने ‘रेड’ अलर्ट भी जारी किया है, जिसमें कार्रवाई करने और सतर्कता बरतने की बात कही गई है। भारी बारिश का असर हवाई उड़ानों पर भी रहा। बुधवार शाम को दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने वाले कम से कम 10 विमानों को दूसरे स्थानों पर डायवर्ट कर दिया गया।

Read more: Uttarakhand: अब केदारनाथ धाम की यात्रा मुश्किल नहीं, रेल मार्ग से होगी आसान

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें