Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

केजरीवाल किंगपिन, आप भी आरोपी

Kejriwal

Image Credit: News

नई दिल्ली। दिल्ली की शराब नीति में हुए कथित घोटाले से जुड़े धनशोधन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने आरोपपत्र दाखिल कर दिया है। ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आरोपी बनाया है और साथ ही कहा है कि वे इस मामले में किंगपिन हैं। यानी वे इस घोटाले के मुख्य साजिशकर्ता हैं। ईडी ने इस मामले में 38 लोगों को आरोपी बनाया है। ईडी के आरोपपत्र में अरविंद केजरीवाल आरोपी नंबर 37 हैं और उनकी आम आदमी पार्टी आरोपी नंबर 38 है। पहली बार सरकार की नीतियों में हुए घोटाले के लिए किसी पार्टी को आरोपी बनाया है।

केंद्रीय जांच एजेंसी के आरोपपत्र के मुताबिक अरविंद केजरीवाल इस मामले के मुख्य साजिशकर्ता हैं। इसमें कहा गया है कि गोवा के चुनाव में रिश्वत के पैसे के इस्तेमाल की उन्हें जानकारी थी और वो इसमें शामिल थे। आरोपपत्र में अरविंद केजरीवाल और आरोपी विनोद चौहान के व्हाट्स ऐप चैट का डिटेल दिया गया। इसके मुताबिक बीआरएस नेता के कविता के पीए ने विनोद चौहान के जरिए साढ़े 25 करोड़ रुपए गोवा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी को पहुचाए थे। कहा गया है कि विनोद चौहान के अरविंद केजरीवाल के साथ अच्छे रिश्ते थे।

ईडी के आरोपपत्र की खास बात यह है कि इसमें प्रोसीड ऑफ क्राइम यानी अपराध से हुई कमाई का भी जिक्र है और उसका ब्योरा दिया गया है। इसमें बताया गया है कि आरोपी विनोद चौहान के मोबाइल से हवाला नोट नंबर के काफी स्क्रीन शॉट बरामद हुए है। ये स्क्रीन शॉट दिखाते हैं कि कैसे विनोद चौहान प्रोसीड ऑफ क्राइम यानी अपराध से अर्जित आए को दिल्ली से गोवा हवाला के जरिए ट्रांसफर कर रहा था, जिसका इस्तेमाल वहां चुनाव में होना था। विनोद चौहान का बयान भी दर्ज किया गया है।

बताया गया है कि हवाला से गोवा पहुंचे पैसे को वहां मौजूद चनप्रीत सिंह मैनेज कर रहा था। हवाला के जरिए गोवा भेजे गए पैसे को लेकर विनोद चौहान और अभिषेक बॉन पिल्लई के बीच जो बातचीत हुई उसके सबूत भी ईडी के पास मौजूद हैं। अशोक कौशिक जिसने अभिषेक बॉन पिल्लई के कहने पर नोटों से भर दो बैग दो अलग अलग तारीख पर विनोद चौहान को पहुंचाए।  उसका बयान भी ईडी ने दर्ज किया है।

ईडी ने 232 पन्नों के आरोपपत्र में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। यह भी कहा गया कि शराब कारोबारियों से सांठगांठ के जरिए नीति को उनके पक्ष में बनवाकर पार्टी के नेताओं को फायदा पहुंचाना था। आरोपपत्र के मुताबिक अरविंद केजरीवाल को अपराध की आय के बारे में पूरी जानकारी थी और वे उसमें शामिल थे। यह पैसा गोवा चुनाव में इस्तेमाल किया गया। चूंकि अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक है। इसलिए पूरी जिम्मेदारी उनकी है।

Exit mobile version