Delhi Metro: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर सियासी हलचल तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने छात्रों के हित में एक बड़ा कदम उठाते हुए शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा। आपको बता दें कि इस पत्र में केजरीवाल ने दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में छात्रों के लिए 50 फीसदी किराए की रियायत की मांग की है।
केजरीवाल ने की छात्रों के लिए रियायत की मांग
अरविंद केजरीवाल ने अपने पत्र में कहा कि दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) का स्वामित्व केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच समान रूप से बंटा हुआ है। ऐसे में छात्रों पर वित्तीय बोझ कम करने के लिए दोनों सरकारों को मिलकर मेट्रो में 50 फीसदी छूट प्रदान करनी चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी सरकार दिल्ली की बसों में छात्रों के लिए मुफ्त यात्रा की योजना पर काम कर रही है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी को लिखे पत्र में कहा कि दिल्ली के स्कूल-कॉलेज के छात्र बड़ी संख्या में मेट्रो का उपयोग करते हैं। मेट्रो किराए में छूट से उनके परिवारों पर वित्तीय बोझ कम होगा और यह उनकी शिक्षा को और सुलभ बनाएगा।
read more: आतिशी और संजय सिंह को अदालत का समन
केंद्र और दिल्ली सरकार को साझा करना चाहिए खर्च
केजरीवाल ने इस मुद्दे पर दोनों सरकारों को जिम्मेदारी लेने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि चूंकि दिल्ली मेट्रो केंद्र और दिल्ली सरकार की फिफ्टी:फिफ्टी साझेदारी की परियोजना है, इस रियायत का खर्च भी दोनों को समान रूप से साझा करना चाहिए। केजरीवाल ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि इस प्रस्ताव को मंजूरी देकर छात्रों को राहत दी जाए।
read more: देर रात AIIMS पहुंचे राहुल गांधी, फुटपाथ पर सो रहे मरीजों के परिवार का जाना हाल