राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

दिल्ली में चुनाव प्रचार का आखिरी दिन आज, भाजपा ने दिग्गजों को मैदान में उतारा

नई दिल्ली। दिल्ली में लोकसभा की सभी सातों सीटों पर 25 मई को मतदान होना है। गुरुवार को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है और भाजपा ने अपने दिग्गज नेताओं को चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतार दिया है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने गुरुवार को चांदनी चौक लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवीण खंडेलवाल (Praveen Khandelwal) के समर्थन में रोड शो किया। वह दोपहर बाद पूर्वी दिल्ली से पार्टी उम्मीदवार हर्ष मल्होत्रा (Harsh Malhotra) के समर्थन में भी रोड शो करेंगी। वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा  (Bhajan Lal Sharma) ने उत्तर पश्चिम दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार योगेंद्र चंदोलिया के समर्थन में रोड शो कर जनता से समर्थन मांगा। Delhi Election

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh), केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सहित भाजपा के कई अन्य दिग्गज नेता भी आज दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में रोड शो और चुनावी रैलियों के जरिए चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे। आपको बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भी बुधवार को दिल्ली के द्वारका में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए तुष्टीकरण, आरक्षण और भ्रष्टाचार सहित कई मुद्दों को लेकर गांधी परिवार, अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और विपक्षी दलों के अन्य नेताओं पर जमकर निशाना साधा था।

भाजपा ने इस बार चांदनी चौक से प्रवीण खंडेलवाल (Praveen Khandelwal), नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज, पश्चिम दिल्ली से कमलजीत सहरावत, दक्षिण दिल्ली से रामवीर सिंह बिधूड़ी, उत्तर पश्चिम दिल्ली से योगेंद्र चंदोलिया, उत्तर पूर्व दिल्ली से मनोज तिवारी और पूर्वी दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा को उम्मीदवार बनाया है। एनडीए 400 पार के नारे को साकार करने के लिए भाजपा (BJP) एक बार फिर से दिल्ली की सभी सातों सीटों पर जीत हासिल करना चाहती है। पार्टी का यह दावा है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन के बावजूद दिल्ली की जनता सातों लोकसभा सीटों पर एक बार फिर से भाजपा उम्मीदवारों को ही जिताने जा रही है। 

यह भी पढ़ें:

पोंटिंग ने भारतीय टीम के कोच पद की भूमिका से किया इनकार

काजोल ने येलो सूट में शेयर की फोटो, स्माइल के कायल हुए फैंस

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें