Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

सिसोदिया की जमानत पर सुनवाई टली

Manish Sisodia

नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री और शराब नीति मामले में गिरफ्तार मनीष सिसोदिया की जमानत पर सुनवाई टल गई है। इस मामले पर गुरुवार, 11 जुलाई को सुनवाई होने वाली थी। लेकिन सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस संजय कुमार ने गुरुवार को सिसोदिया की जमानत की पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई से खुद को अलग कर लिया। जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस संजय करोल और जस्टिस संजय कुमार की बेंच सुनवाई करने वाली थी।

लेकिन गुरुवार को जैसे ही मामला सुनवाई के लिए रखा गया, जस्टिस खन्ना ने कहा कि जस्टिस संजय कुमार को कुछ दिक्कत है। वे निजी कारणों के चलते इस मामले की सुनवाई नहीं करना चाहते। अब 15 जुलाई को दूसरी बेंच मामले की सुनवाई करेगी। जस्टिस संजय कुमार इसका हिस्सा नहीं होंगे। गौरतलब है कि सिसोदिया ने शराब नीति घोटाले से जुड़े प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी और सीबीआई के केस में जमानत पर पुनर्विचार को लेकर दो अलग अलग याचिकाएं दायर की हैं।

असल में सुप्रीम कोर्ट ने चार जून को सिसोदिया की जमानत याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया था। इसके बाद सिसोदिया ने इस पर दोबारा विचार करने को लेकर याचिका लगाई थी। सिसोदिया को पिछले साल 26 फरवरी को सीबीआई ने और फिर नौ मार्च को ईडी ने गिरफ्तार किया था। वे फिलहाल तिहाड़ जेल में हैं। ईडी केस में तीन जुलाई को दिल्ली की एक अदालत ने सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 25 जुलाई तक बढ़ा दी थी। सीबीआई केस में सिसोदिया 15 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में हैं।

Exit mobile version