Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

दिल्ली के कई स्कूलों को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी

New Delhi, Jul 15 (ANI): A vehicle of Delhi Police at St Stephen's College following a bomb threat email, in New Delhi on Tuesday. (ANI Photo)

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक बार फिर दिल्ली के कई स्कूलों को शुक्रवार सुबह बम से उड़ाने की धमकियां मिली हैं। 

पुलिस ने बताया कि धमकी एक ही ईमेल के जरिए भेजी गई, जिसमें कई स्कूलों की ईमेल आईडी को शामिल किया गया था।

दिल्ली के कई स्कूलों को एक साथ बम की धमकियां मिलने से हड़कंप मच गया। धमकी भरे ईमेल मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और प्रोटोकॉल के तहत डॉग स्क्वाड, बम स्क्वाड और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। सभी प्रभावित स्कूलों को खाली करवा लिया गया है और सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

पुलिस के अनुसार, अभी तक किसी भी स्कूल में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।

फिलहाल, पुलिस इस ईमेल के सोर्स और भेजने वाले की पहचान करने में जुट गई है। इस मामले में जांच जारी है और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

Also Read : लॉर्ड्स में जडेजा की पारी से खुश हैं कोच गौतम गंभीर

ये पहली बार नहीं है जब दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इससे पहले, 16 जुलाई को दक्षिणी दिल्ली के वसंत वैली स्कूल और द्वारका के सेंट थॉमस स्कूल को ईमेल के जरिए धमकी भरे संदेश मिले थे।

पुलिस और बम निरोध दस्ते ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और दोनों स्कूलों को एहतियातन खाली करवाया था।

पुलिस के अनुसार, धमकी भरे ईमेल सुबह साढ़े पांच बजे से सवा छह बजे के बीच प्राप्त हुए। इन ईमेल में स्कूलों को बम से उड़ाने की बात कही गई थी।

इसके अलावा, 14 जुलाई को दिल्ली के तीन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। चाणक्यपुरी के नेवी स्कूल, द्वारका के सीआरपीएफ स्कूल और रोहिणी के एक स्कूल को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। हालांकि, जांच के दौरान ये खबर झूठी निकली।

Pic Credit : ANI

Exit mobile version