Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

कोचिंग में मौत, जांच समिति गठित।

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राजधानी के राजेंद्र नगर में एक कोचिंग संस्थान में तीन छात्रों की मौत की घटना की जांच के लिए एक समिति का गठन किया है।यह समिति घटना के कारणों का पता लगाने के साथ-साथ इस मामले में जिम्मेदारी तय करेगी तथा इससे संबंधित नीतिगत बदलाव के बारे में अपने सुझाव देगी।

समिति के सदस्यों में केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव, दिल्ली सरकार के प्रधान सचिव (गृह), दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त, अग्निशमन विभाग के सलाहकार और गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव शामिल हैं। यह समिति अगले 30 दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

उल्लेखनीय है कि राजेंद्र नगर में एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भर जाने के कारण तीन छात्रों की मौत हो गई थी।

Exit mobile version