nayaindia Amit Shah will address public meeting in Telangana today अमित शाह की तेलंगाना में आज जनसभा
ताजा पोस्ट

अमित शाह की तेलंगाना में आज जनसभा

ByNI Desk,
Share

हैदराबाद। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) रविवार शाम हैदराबाद (Hyderabad) के पास चेवेल्ला (Chevella) में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) (BJP) के सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि शाह का दौरा ‘संसद प्रवास योजना’ कार्यक्रम का हिस्सा है। उन्होंने बताया कि शाह का इस दौरान ब्लॉकबस्टर फिल्म (Blockbuster movie) ‘आरआरआर’ (‘RRR’) की टीम के कुछ प्रमुख सदस्यों से मुलाकात करने का भी कार्यक्रम था लेकिन इसे रद्द कर दिया गया है।

भाजपा सूत्रों ने कहा कि कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद पार्टी तेलंगाना पर अधिक ध्यान देगी और इस राज्य में अपने अभियान को आगे बढ़ाएगी।

तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) (BRS) और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच हाल में राजनीतिक टकराव बढ़ गया है तथा दोनों दलों के बीच वाकयुद्ध लगभग रोजमर्रा की बात हो गयी है।

भाजपा राज्य में बीआरएस का विकल्प बनकर उभरने का प्रयास कर रही है क्योंकि पिछले तीन साल में उसने विधानसभा उपचुनावों एवं वृहद हैदराबाद नगर निगम चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया है। (भाषा)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें