Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

दिल्ली: शास्त्री पार्क में 15 झुग्गियां जलकर राख, लोगों में दहशत

नई दिल्ली। दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में बुधवार को एक झुग्गी-बस्ती में आग लग जाने से कम से कम 15 झुग्गियां जलकर राख हो गईं। इस घटना से क्षेत्र के लोग में दहशत में है।

दिल्ली दमकल विभाग (Delhi Fire Department) (डीएफएस) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग (Fire) लगने की सूचना दोपहर करीब बारह बजकर 10 मिनट पर मिली और 12 दमकल वाहनों को मौके पर भेजा गया।

विभाग के अनुसार एक झुग्गी (Slum) में आग लगी जो आसपास की अन्य झुग्गियों तक फैल गयी जिससे कई सिलेंडर विस्फोट (cylinder blast) भी हुए। एक वरिष्ठ अग्निशमन अधिकारी ने कहा, ‘इस आग में कम से कम 15 झुग्गियां जलकर राख हो गयीं और कई सिलेंडरों में विस्फोट हुआ।

डीएफएस के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि वैसे तो आग पर नियंत्रण पा लिया गया है लेकिन कई सिलेंडर धमाकों की वजह से उसे संभालने में मुश्किल आयी। (भाषा)

Exit mobile version