नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड संक्रमण (corona virus infection) के लगभग पांच हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या 25 हजार से अधिक हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को यहां बताया कि देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 5335 नये लोग कोविड संक्रमित हुए हैं। इसके साथ ही कोविड संक्रमितों की संख्या 25587 हो गयी है और संक्रमण दर 3.32 प्रतिशत दर्ज की गई है।
मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 2826 व्यक्ति कोविड संक्रमण से उबर गए हैं। स्वस्थ होने की दर 98.75 प्रतिशत है। इसी अवधि में 160742 कोविड संक्रमण परीक्षण किए गए हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 1993 कोविड टीके (covid vaccines) लगाए गए हैं। इसके साथ ही देश में 220.66 करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाए जा चुके हैं। (वार्ता)