नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की अपराध शाखा ने पिछले साल भलस्वा डेयरी (Bhalswa dairy) इलाके में हुई एक व्यक्ति की हत्या (murder) के मुख्य आरोपी गौतम कुमार (Gautam Kumar) (23) को गिरफ्तार (arrested) कर लिया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
भलस्वा डेयरी का निवासी आरोपी पिछले साल अक्टूबर में हुई घटना के बाद से ही फरार था। पुलिस के मुताबिक, आरोपी के दो अन्य साथी इस्तेकर उर्फ रॉकी और अजय को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था और चौथे आरोपी रिजवान की तलाश जारी है।
विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध) (Special Commissioner of Police (Crime)) रवींद्र सिंह यादव (Ravindra Singh Yadav) ने कहा कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि भलस्वा डेयरी इलाके में हुई हत्या का एक आरोपी भलस्वा झील के पास आएगा, जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक, “पूछताछ के दौरान कुमार ने खुलासा किया कि उसका, इस्तेकार, अजय और रिजवान का अजरुद्दीन नामक एक व्यक्ति के साथ पैसों को लेकर विवाद था। भलस्वा निवासी सभी आरोपी पिछले साल 25-26 अक्टूबर की रात अजरुद्दीन के पास गए और उसे पीटना शुरू कर दिया। जिसके बाद उन्होंने अजरुद्दीन के घर पर फोन करके परिजनों को 30,000 रुपये लाने को कहा था।” उन्होंने बताया कि इस दौरान आरोपी अजरुद्दीन को पीटते रहे और बाद में उसे बेहोशी की हालत में छोड़कर चले गए, जिससे उसकी मौत हो गई। (भाषा)