Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

उत्तरी दिल्ली में पांच लाख रुपए की लूट

नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली के रूप नगर (Roop Nagar) इलाके में बाइक सवार चार लोगों ने एक व्यक्ति को कथित तौर पर गोली मारकर पांच लाख रुपये लूट (robbery) लिये। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार शाम को उस समय हुई, जब कीर्ति नगर इलाके में एक व्यापारी की दुकान पर काम करने वाले हनी कुमार कालरा (42) एक ग्राहक से पैसे लेकर मोटरसाइकिल से अपनी दुकान लौट रहा था।

पुलिस उपायुक्त (उत्तरी) सागर सिंह कलसी ने बताया कि घटना के बारे में सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची जहां पुलिस की टीम ने विजय नगर निवासी कालरा को घायल अवस्था में पाया, जिसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। उन्होंने बताया आरोपियों की पहचान के लिए आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।

Exit mobile version